ऑल इंडिया हज वेलफेयर समिति के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह 8 सितंबर को

0
150

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी ज़िला इकाई के तत्वाधान में 08 सितंबर रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय दानिश स्कूल दाऊदपुरा में सुबह 11 बजे आयोजित किया जा रहा है जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पत्रकारिता एवम समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों को सैय्यद तलत तमजीद बुखारी खिदमत अवार्ड प्रदान किया जाएगा, उल्लेखनीय है कि सैय्यद तलत तमजीद बुखारी शाही जामा मस्जिद के मुतवल्ली एवम मध्यप्रदेश हज वेलफेयर सोसायटी के सरंक्षक रहे हैं अपने ओहदे पर रहते हुए आपने ज़िम्मेदारी के साथ कार्य को बखूबी अंजाम दिया उनके निधन के पश्चात उनकी याद में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है,ज़िला इकाई के अध्यक्ष मोहम्मद अली दादा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हकीम शम्सुद तौहीद, मोहम्मद अजमल, इरशाद मीर और अब्दुल हक़ अंसारी मेमोरियल अवार्ड भी शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों को प्रदान किये जायेंगे,सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मोईन मतीन ने जानकारी देते हुए बताया की कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान में शाही जामा मस्जिद के मुतवल्ली सैय्यद अनवर उल्लाह बुखारी करेंगे, विशिष्ट अतिथियों में ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन मुकीत खान, राष्ट्रीय महासचिव सैय्यद रियाज़, मध्यप्रदेश इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील अहमद आदि रहेंगे. कार्यक्रम में अल जन्नाह उमराह टूर एण्ड ट्रेवल्स, मालेगांव के रियाज़ अहमद, एडव्होकेट खलील अहमद अंसारी भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे, कार्यक्रम में 20 समाज सेवियों का भी सम्मान किया जाएगा इस संबंध में हज वेलफेयर सोसाइटी इकाई बुरहानपुर के अब्दुल रज़्ज़ाक़ सिद्दीकी के द्वारा एक प्रेस रिलीज जारी कर भी दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here