प्रधानमंत्री आवास को लेकर आम आदमी पार्टी ने गरीबों की ली सुध

0
106

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1033 हितग्राहियों को अब तक आवास योजना की राशि न मिलने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। पार्टी का कहना है कि नगर निगम बुरहानपुर के अधिकारियों द्वारा इस मामले पर कोई उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर भव्या मित्तल से मिलकर मुख्यमंत्री के नाम एक विज्ञापन देकर अपील की है कि वे इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप करें और सुनिश्चित करें कि बुरहानपुर के सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द मिले, ताकि गरीबों के “हर व्यक्ति को घर” के सपने साकार हो सकें।आम आदमी पार्टी बुरहानपुर यह भी मांग करती है कि नगर निगम अधिकारियों को इस संदर्भ में सख्त निर्देश दिए जाएं और उन्हें हितग्राहियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के लिए प्रेरित किया जाए आप पार्टी में बताया कि 3 वर्षों से इस योजना पर अमल नहीं हो रहा है तथा जिन हितगहराइयों के नाम सूची में शामिल होकर उनका चयन हो चुका है उन्हें भी किस्तों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते शहर के गरीब परेशान है इस अवसर पर आप पार्टी के अब्दुल गनी नईम अख्तर अंसारी सुलेमान सादाब संतोष भाई कलीम खान आदि उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here