बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर से नर्मदा जल लेकर कांवड़ियों के शहर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है सोमवार को शहर के विभिन्न वार्डों के जत्थे शहर पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ श्रावण मांस के चलते कावड़िए तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर से कलश में नर्मदा जल लेकर लगभग 200 किलोमीटर की पदयात्रा करते हैं तथा रक्षाबंधन के पर्व तक कावड़िए नर्मदा जल से शिवालयों में जल अभिषेक करते हैं सोमवार को रस्तीपुरा महाजन कॉलोनी इतवारा मालवीय वार्ड सरदार पटेल वार्ड आदि के कावड़ियों के जत्थे वार्ड में पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ रक्षाबंधन से पूर्व श्रावण मांस में नर्मदा जल लाकर शिव मंदिरों में जल अभिषेक करने की धार्मिक मान्यता है। इसी के चलते श्रावण मांस के आरंभ होते ही कावड़िया नर्मदा जल लाने के लिए पदयात्रा करते हैं तथा ओम्कारेश्वर से कलश में नर्मदा जल लेकर अपने शहर और वार्डो में पहुंच कर शिवालयों में जल अभिषेक किया जाता है यह कावड़िया ओंकारेश्वर से पैदल चलकर शहर पहुंचने पर यहां शहर वासियों के द्वारा जोरदार स्वागत किया जाता है कावड़ियों के शहर पहुंचने और शिव मंदिरों में जल अभिषेक का यह सिलसिला श्रावण मांस के अंतिम सोमवार तक जारी रहेगा तद पश्चात रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। सोमवार को बड़ी संख्या में कावड़ियों के जत्थे शहर पहुंचे जहां वार्डों में उनका जोरदार स्वागत कर क्षेत्र के शिव मंदिरों में जल अभिषेक किया गया।