बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर को स्वच्छता की दौड़ में रैंकिंग पानी के लिए लाखों खर्च कर मुख्य मार्गो नालों के साथ अन्य व्यवस्थाएं की गई परंतु 1 घंटे की मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर शहर को जलमग्न कर दिया वर्षा पूर्व नालों की सफाई पर समय समय पर ध्यान नहीं देने का नतीजा है कि राज्य राजमार्ग के शनवारा चौराहे सहित शहर के भीतरी भागों के मुख्य मुख्य मार्गों पर जलभराव होने से अनेक घरों में नालियों का गंदा पानी भर गया जिससे लोग परेशान होते देखे गए नगर निगम प्रशासन के द्वारा वर्षा पूर्व नालों की सफाई के लिए लाखों खर्च किए फिर भी हालात यह कि शहर शहर में होने वाली 1 घंटे की बारिश ने सब कुछ चौपट कर दिया जिससे लोग परेशान होते देखे गए जहां शहर के भीतरी भागों में सिंधीपुरा लोहार मंडी रोशन चौक निजामुद्दीन चौक सुनार पट्टी आदि क्षेत्रों में जलभराव होने से लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया वहीं राज्य राजमार्ग के चंदवारा चौराहा पर बने आर कांपलेक्स के बेसमेंट में पानी भर जाने से वहां दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा वहीं इस प्रकार कंपलेक्स के बेसमेंट में पानी भरने का यह तीसरा अवसर है जब यहां बारिश का पानी भरा है बेसमेंट से पानी निकालने के लिए नगर निगम को पंपसेट की व्यवस्था कर पानी निकालने का काम किया जा रहा है जुलाई के दूसरे सप्ताह में ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2023,24 की टीम के बुरहानपुर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है जबकि एक घंटे की बारिश ने शहर के स्वच्छता की पूरी तस्वीर को ही बदल कर रख दिया है।