पत्रकार अंनत माहेश्वरी के आकस्मिक निधन पर पत्रकार साथियों ने दी श्रधंजलि

0
144

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में वरिष्ठ पत्रकार अनंत माहेश्वरी का आक्समिक निधन पर बुरहानपुर के माखनलाल चतुर्वेदी मीडिया हाउस बुरहानपुर में म.प्र.यूनाइटेड प्रेस ऑर्गनाइजेशन ओर राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा द्वारा श्रधंजलि सभा का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पत्रकार रिज़वान अंसारी ने कहा कि वे मृदुभाषी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने स्व.अंनत माहेश्वरी के निधन पर श्रधंजलि अर्पित की माखनलाल चतुर्वेदी मीडिया हाउस में शोक सभा मे वरिष्ठ पत्रकार , नीलेश जुनागड़े,बंटी नागौरी ,संजय दुबे ,शेख सत्तार, रज़ा खान, सादिक अख्तर, शकील खान,धन्ना लाल दलाल, शेख रईस,शेख वसीम,अमीर उद्दीन, वसीम उद्दीन आदि पत्रकारों ने अंनत माहेश्वरी के निधन पर उन्हें पुष्प अर्पित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here