भवन निर्माण कर्ताओं का शोषण अवैध खनन पांच हज़ार में मिल रही एक ट्रॉली रेत

0
109

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अवैध रेत खनन का कारोबार दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा है खनिज विभाग की मिलीभगत और नए सिंडिकेट की जिम्मेदारों के साथ सेटिंग का परिणाम है कि एक ट्रॉली रेत पांच हज़ार में मिल रही है जिससे उन गरीब परिवारों का शोषण हो रहा है जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवनों का निर्माण कर रहे हैं लेकिन जिम्मेदार है कि खामोश तमाशा देख रहे हैं जिला कलेक्टर ने दावा किया था कि रेत के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए हर स्तर पर 24 घंटे अलग-अलग दलों के माध्यम से अलग-अलग घाटों पर कार्यवाही की जाएगी परंतु कलेक्टर के इस दावे पर अवैध खनन करता धता बताकर जमकर ताप्ती नदी का सीना छन्नी करने में लगे हैं ताप्ती नदी के राजघाट नागझिरी पांच पुल चोर घाट सहित अन्य घाटों पर अवैध रेत माफिया जे सी बी और पोकलेन मशीनों से खनन में लगे हैं जिला कलेक्टर जो अब तक अनेक मामलों में प्रथम आने का तगमा भोपाल से दिल्ली तक ले चुके हैं परंतु उनके जिले में अवैध खनन पर प्रतिबंध लगाने से वह स्वयं विफल दिखाई दे रहे हैं मीडिया को जानकारी में जिला कलेक्टर ने दावा किया था कि अवैध खनन अवैध है उस पर कोई समझौता नहीं रेत माफियाओं पर कार्रवाई होगी लेकिन कलेक्टर के इस वक्तव्य को एक सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन कोई प्रशासनिक कार्यवाही सामने नहीं आई है जो उनके प्रथम पर प्रश्नचिन्ह लगाती नजर आ रही है अनेक मामलों में सफलता पर प्रथम होने का तगम अवैध खनन की कालिक में धूमल होता नजर आ रहा है अवैध खनन करता धड़ल्ले से शासन को प्रतिदिन लाखों का चूना लगा रहे हैं परंतु जिम्मेदार फिर भी मौन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here