तीन दिवसीय टूर्नामेंट का समापन,  मुफ़्जल फाइटर्स बनी विजेता 

0
57

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दाउदी बोहरा समाज द्वारा 53 वे धर्मगुरु सैयदना बुरहानुद्दीन साहब जन्मदिन के अवसर पर समाज के द्वारा तीन दिवसीय टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था जिसमें क्रिकेट साहित्अन्य खेल आयोजित किए गए थे इस दिवसीय टूर्नामेंट का समापन रविवार को हकीम या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में समापन किया गया अलिकदार प्रीमियम लीग फायनल मैच के साथ विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, स्थानीय हकीमिया स्कूल ग्राउंड बुरहानपुर पर हुआ। दाउदी बोहरा जमात PRO समिति के कोडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि शहर आमिल शेख हैदर भाई जामली एवं मॉइन आमिल शेख युसुफ भाई जमाली की सदारत में 3 दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट में फायनल विजेता मुफ़्जल फाइटर्स की धमाकेदार जीत के साथ समापन हु प्रीमियर लीग की विजेता टीम मुफ़्जल फाइटर्स को शहर आमिल शेख हैदर भाई साहब जामली के हाथों विनिग ट्रॉफी के साथ साथ नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया टूर्नामेंट में बुरहानपुर जिले के बोहरा समाज के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों को सात टीमों ने हिस्सा लिया तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने बताया कि प्रीमियर लीग का फायनल 3 नवंबर को रात्रि में खेला गया जिसमे विजेता मुफ़्जल फाइटर्स ओर उप विजेता टीम बुरहानी लीजेंट्स को ट्रॉफी ओर नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही टूर्नामेंट का बेस्ट बेस्टमैन का अवार्ड खुज़ेम तेलवाला बेस्ट बोलर का आवर्ड ताहेर गांधी ओर सबसे वेल्युबल खिलाड़ी का अवार्ड यूसुफ मनीलाल को दिया गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here