बोहरा समाज द्वारा टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन

0
135

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) बोहरा समाज द्वारा अलिकदार प्रीमियम लीग का आयोजन एचएस क्रिकेट क्लब द्वारा स्थानीय हकीमिया स्कूल ग्राउंड बुरहानपुर पर किया जा रहा है। दाउदी बोहरा जमात पीआरओ समिति के कोडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि शहर आमिल शेख हैदर भाई जामली एवं मॉइन आमिल शेख युसुफ भाई जमाली की सदारत में 3 दिवसीय अलिकदार प्रीमियर लीग टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बतया की दाउदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरु सैयदना डॉ मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब द्वारा गठित कमेटी के तहत स्वास्थ्य वर्धक खेल के तहत अलिकदार प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे बुरहानपुर जिले के बोहरा समाज के युवा क्रिकेट खिलाडिय़ों को 7 टीमें हिस्सा ले रही है जिले में जिसका उद्देश्य खिलाडिय़ों के परिजनों के साथ साथ समाजजन क्रिकेट मैच और खेलों से जोडऩा है पीआरओ समिति के कोडिनेटर तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने आगे बताया कि अलिकदार प्रीमियर लीग का फायनल 3 नवंबर को रात्रि में खेला जायेगा जिसमे विजेता ओर उप विजेता टीम को ट्रॉफी ओर नगद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच में हर टीम की तरफ से 9.9 खिलाडी हिस्सा ले रहे टूर्नामेंट देखने के लिए बोहरा समाजजनों के लिए विशेष इंतजाम किया गए है जिसमे बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलायें ओर बच्चो में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here