नकाब पोश बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम पुलिस जुटी जांच में

0
98

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले की नेपानगर तहसील के वृंदावन कॉलोनी में रविवार तड़के 10 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने सीमेंट व्यापारी के घर में घुसकर घरवालों को बंधक बनाकर लूट को अंजाम देने का मामला सामने आया है जिस से पुलिस की रात्रिकालीन गस्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं घटना नेपानगर की वृंदावन कॉलोनी का है जहां एक सीमेंट व्यापारी के घर में 10 से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने ढाबा बोला रात्रि 3 बजे के करीब बदमाश व्यापारी के मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचे घर में सो रहे दंपति को बंधक बनाकर घर में रखे सोना चांदी के जेवर और नगदी लूटकर फरार हो गए जो लाखों रुपए मूल्य के बताए जा रहे हैं बदमाशों के द्वारा घर में घुसकर लूट की घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है सभी बदमाशों के मुंह पर नकाब बंधा होने से उनके चेहरे दिखाई नहीं दे रहे हैं बदमाश घर में लूट के बाद बाहर खड़ी मोटर साइकिल भी ले उड़े है घटना की खबर पुलिस को लगते ही नाकाबंदी के साथ डॉग स्पॉट के साथ जांच शुरू कर दी गई है। जिले के नेपानगर में लूट की इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस की रात्रि कालीन गस्त पर सवाल खड़े हो गए हैं लुटेरों का यह गिरोह स्थानीय है यह बाहर का पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। नेपानगर थाना प्रभारी लेडी सिंघम अपनी टीम के साथ जांच में जुटी है लूट की इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था आदतन अपराधियों और चोर उचक्कों की निगरानी पर भी सवाल खड़े हो गए हैं इन समाचारों के लिखे जाने तक नेपानगर थाना प्रभारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है लूट की इस घटना को जिले की बड़ी घटना माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here