आखिर क्यों लगती है यहां आग बार-बार, कारण होता है अज्ञात

0
93

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) दीपावली टू की जगमग रोशनी के बीच आलमगंज स्थित साइजिंग में रात्रि 9 बजे के लगभग पावर लूम कारखाने में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसे देख आसपास के क्षेत्रवासी घर छोड़कर भाग खड़े हुए तो कुछ अपने घरों से कीमती सामान निकालने में लगे रहे फैक्ट्री में जब आग लगी तब यहां कोई मजदूर नहीं थे एक दिन पूर्व गुरुवार को दीपावली की पूजा के बाद कारखाना बंद था दिवाली टू शुक्रवार को भी दीपावली मनाए जाने के चलते पटाखे फोड़े जा रहे थे इसी बीच अचानक आग लग गई साइजिंग में कोई एक वर्ष पूर्व भी तथा इससे पूर्व भी इसी स्थान पर आग लगी थी और अब फिर यहां अग्निकांड होने को लेकर लोगों में चर्चा है कि आखिर यहां आग क्यों लगती है क्या इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं बाहर हाल आग की सूचना मिलते ही नगर निगम से फायरफाइटर और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचकर आग को बुझाने तथा आसपास के क्षेत्र को खाली करने में जुट गया आग किन कारणों से लगी अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here