बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में बढ़ता अवैध शराब निर्माण का कारोबार और विभाग बेखबर पुलिस ने अवैध शराब का बड़ा जखीरा जप्त कर आबकारी विभाग की खोली पोल, दरअसल लोकसभा चुनाव के चलते अवैध कारोबार पर पुलिस की नकेल कसने के चलते शिकारपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पर यह सफलता आबकारी विभाग के मुंह पर कालिक पुतती नजर आ रही है, आबकारी विभाग जिसका काम अवैध शराब की बिक्री सप्लाई और निर्माण पर अंकुश लगाना है परंतु पुलिस दबिश में पकड़ी गई भारी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा उसके निर्माण का कारखाना तथा जमीन में दबी शराब को खोद कर जप्त करना आबकारी विभाग की जिम्मेदारों की मिली भगत की भी पोल खोलती है लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के चलते की गई कार्यवाही में यह पूरा मामला सामने आया है जिस प्रकार पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय कर इस अवैध कारोबार का पर्दाफाश कर सैकड़ो लीटर कच्ची शराब महुआ लहान को जप्त किया है वैसे ही स्वयं आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को करना चाहिए लेकिन इस दबिश के बाद यह भी स्पष्ट हो गया है कि यह पूरा खेल आबकारी विभाग के जिम्मेदारों की मिली भगत और निजी स्वार्थ के चलते फल फूल रहा है, जिले में अवैध कच्ची मिट्टी की शराब हो यह अन्य ब्रांड की शराब पूरे जिले में अवैध रूप से जिम्मेदारों के संरक्षण में बेची जा रही है जिससे उनके निजी स्वार्थ की पूर्ति हो रही है शहर के नाम चार दुकानों के बाद पूरे जिले में ढाबो पर अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है परंतु यहां विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। शिकारपुर पुलिस की दबीश में पकड़ी गई अवैध देशी शराब और महुआ लहान के साथ अवैध शराब फैक्ट्री के जिम्मेदार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो वही इस अवैध कारोबार को बढ़ावा देने वाले आबकारी विभाग की जिम्मेदार पर भी विभागीय कार्रवाई हो जिनकी अनदेखी और मिली भगत से जिसमें अवैध शराब निर्माण का कारोबार फल फूल रहा है ताकि भविष्य में अवैध शराब निर्माण पर अंकुश लग सके।