बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों की विधिवत घोषणा को एक दिवस शेष है उसी बीच प्रदेश की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत एमागिर्द बुरहानपुर के सरपंच पद के चुनाव में 341 मतपत्र गायब होने का मामला सामने आया है यहां 17 प्रत्याशी सरपंच के लिए चुनाव मैदान में थे मतदान समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारी के द्वारा एजेंटों को मत डाले जाने की सत्य प्रतिलिदी गई है उसमें तथा मतपत्रों की गिनती के बाद जो कोई मतपत्र की अधिकृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई है उसमें 341 मतपत्र कम होने के प्रमाण के बाद सरपंच पद के दूसरे नंबर पर रहे प्रत्याशी शेख हफीज उर्फ भूरा एवं जियाउद्दीन ने एक लिखित शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल रिटर्निग अधिकारी बुरहानपुर को देकर मांग की गई है कि चुनाव में गड़बड़ी की गई है जिसकी संपूर्ण जांच कराए जाने तक परिणाम घोषित करने पर रोक लगाई जाए। इसके साथ ही शिकायत कर्ताओं ने सरपंच चुनाव में अव्वल चल रहे अब्दुल शाहिद का नाम बुरहानपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 नियामतपुरा कि मतदाता की सूची में भी दर्ज होने को लेकर शिकायत करते हुए कहा गया है कि पूरे मामले में भारी गड़बड़ी हुई है इस को लेकर सरपंच का चुनाव रद्द किया जाए। इस पूरे मामले में ग्राम एमा गिर्द से सरपंच के लिए चुनाव लड़ रहे शेष 16 प्रत्याशियों ने संयुक्त रूप से एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मीडिया प्रतिनिधियों को दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध करते हुए बताया कि इस प्रकार डाले हुए मतों और गिनते हुए मतों की गणना में 341 वोट का अंतर आना साफ जाहिर करता है कि मतदान में गड़बड़ी हुई है इसलिए परिणाम की घोषणा को लेकर निष्पक्ष रूप से जांच कर एमा गिर्द के सरपंच चुनाव को निरस्त किया जाए शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद भी रिटर्निंग अधिकारी सहित राज्य निर्वाचन आयोग ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया है जिसके चलते शिकायतकर्ताओं में नाराजगी देखी गई है।