कांग्रेस ने घोषित किया नेता और उप नेता का नाम हमीदा औलिया नेता प्रतिपक्ष ओबैद शेख बने उप नेता

0
102

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष और उप नेता के नाम को लेकर लंबे समय से स्यंश बना हुआ था इसको लेकर पूरा मामला प्रदेश कांग्रेस के समक्ष विचाराधीन रहा अजय उदासीन फहीम हाशमी हमीदा औलिया और उबेद शेख के नाम सामने आए थे लेकिन किसी एक नाम पर राजनीति के चलते सहमति नहीं बन पा रही थी लेकिन ललंबे इंतजार के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का 28 सितंबर का पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने पर इस पूरे मामले से पर्दा उठा और हमीदा अकील औलिया को नगर निगम बुरहानपुर में नेता प्रतिपक्ष बनाया गया जबकि अधिवक्ता उबेद शेख उप नेता प्रतिपक्ष बनाए गए इसी के साथ अजय बालापुर कर को सचेतक बनाया गया है सोमवार को इस पत्र के सामने आने के बाद इस पद के लिए उम्मीद लगाए कांग्रेस पार्षद अजय उदासीन की कड़ी प्रतिक्रिया भी सामने आई है वही यह भी कहा जा रहा है कि जब 28 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा नगर निगम बुरहानपुर के लिए नाम तय कर पत्र जारी कर दिया गया था तो फिर 10 अक्टूबर तक इस पूरे मामले को क्यों छुपाया गया और वह भी उजागर हुआ तो सोशल मीडिया के माध्यम से अब ऐसे में जब कांग्रेस आपसी गुटबाजी को लेकर चर्चाओं में है तब नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति सदन में विपक्ष का मुकाबला किस प्रकार कर पाएगी क्या महिला नेता प्रतिपक्ष अपने पार्षदों के साथ सत्तापक्ष के पार्षदों पर प्रभाव डालकर विकास को गति दिला पाएंगे यहआने वाला समय तय करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here