बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोहार मंडी स्थित मदरसा अशरफीया से एक जूलूस निकाला गया जो शहर के लोहार मंडी मला मोमिनपुरा शनवारा जयस्थम गांधी चौक हिंदुस्तानी मस्जिद के समक्ष पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होकर समाप्त हुआ जुलूस में युवा अपने हाथों में झंडे लेकर उन्हें लहराते हुए अपनी अकीदत का इजहार करते नजर आऐ। कोरोना संक्रमण और उसकी गाइडलाइन समाप्त होने के बाद कोई दो वर्षों बाद जश्ने ईद मिलादुन्नबी का यह जुलूस पूरे जोशो खरोश के साथ निकला शासन की जुलूस में वाहनों पर पाबंदी होने से लोग पैदल शामिल हुए। जहां इस अवसर पर भव्य जुलूस का आयोजन हुआ। वहीं बैतूलमाल संस्था की ओर से ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया जिस में बड़ी संख्या में ब्लड डोनेट किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते दो वर्षो से यह आयोजन नही होने से इस वर्ष उत्साह अधिक देखा गया। शासन द्वारा ईद ए मिलादुन्नबी पर जुलूस की अनुमति दी गई परंतु जूलुस में वाहनो और डीजे की पाबंदी लगाई गई थी। जिस के चलते लोग जुलूस में पैदल शामिल हुए। जश्र ईद ए मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर के पच्छमी छोर से बहने वाली उतावली नदी के तट पर स्थित सूफी संत हजरत शाह भिकारी के वार्षिक उर्स का आयोजन भी होता है, जहां देश भर के विभिन्न भागों से बडी संख्या में जायरीन पहुंचते है जिस के चलते यहां उतावली नदी के किनारे मगरिब की नमाज का आयोजन होता है जहां हजारों की संख्सा में लोग पहुंच कर नमाज अदा करते है, जिस के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन के द्वारा सभी अवश्यक इंतेजाम किए गए है।