नेता प्रतिपक्ष को लेकर अब तक किसी करवट नहीं बैठा ऊँट

0
81

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर निगम चुनाव को दो माह से अधिक का समय बीत चुका है पहले निगम अध्यक्ष को लेकर कशमकश तो फिर एमआईसी के गठन में लेटलतीफी इसके चलते नगर सरकार चुने जाने के बाद भी परिषद की कोई बैठक नहीं जिससे शहर विकास और समस्याओं को सुलझाने में बाधा उत्पन्न हो रही है। जहां भाजपा की गुटी राजनीति के चलते एम आई सी के गठन में लंबी देरी हुई वही अब नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और उप नेता के नाम पर भी कोई सहमति नहीं बन सकी है निकाय चुनाव के बाद इस पद को लेकर राजनीति के चलते जो नाम सामने आए उसमें अजय उदासीन फहीम हाशमी इस्माइल अंसारी हमीदा अकील औलिया व अन्य नाम सामने आए थे जिन पर विचार के बाद आपसी सहमति नहीं बनने पर पूरा मामला प्रदेश कांग्रेस तक पहुंचा लेकिन इसको भी समय हुआ अब तक कोई नाम फाइनल होकर सामने नहीं आया है नगर निगम में सत्ताधारी दल भाजपा के समक्ष किसी ऐसे दमदार नेता प्रतिपक्ष का होना जरूरी है जो शहर विकास के मुद्दों पर जमकर बिना किसी समझौते के पक्ष रख सके परंतु अब तक कुछ सामने नहीं आया है सूत्रों के अनुसार जो ताजा अपडेट मिल रहा है इसमें यह पद महिला पार्षद को देने की तैयारी की जा रही है हजार करोड़ के बजट वाली नगर निगम में अगर नेता प्रतिपक्ष दमदार नहीं हुआ तो फिर शहर विकास का क्या….?अब यह तो कांग्रेसी नेतृत्व को देखना होगा कि इस पद के लिए कोई अनुभवी और दमदार व्यक्तित्व का धनी इस पद पर आसीन हो जो भाजपा का डटकर सदन में मुकाबला कर सके तथा बिना समझौते की राजनीति के अपने दायित्वों का सदन में निर्वाहन कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here