समाज की एकता और मेल मिलाप के लिए आयोजित होता है सामूहिक भोज

0
67

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सकल पंच गुजराती मोड समाज समाज की एकता और मेल मिलाप के लिए वर्ष में एक बार सामूहिक भोज का आयोजन करता है जिसमें पूरे समाज के लोग बाहर शहरों से यहां पहुंचकर इसमें भाग लेकर एक दूसरे से मुलाकात करते हैं जिससे समाज में एकता का संदेश पहुंचता है यह बात सकल पंच गुजराती मोड वाडिक समाज के अध्यक्ष अधिवक्ता विजय शाह ने मीडिया से बात करते हुए कही उन्होंने बताया कि आज लोगों के पास समय की कमी है लोग एक दूसरे से मेल मुलाकात नहीं कर पाए जिस रिश्ते बने नहीं रहते और समाज में दूरियां बढ़ जाती है इसी भाव को ध्यान में रखकर समाज जनों ने इस प्रकार के आयोजन करने की पहल की और हम यह आयोजन प्रतिवर्ष कर पा रहे हैं समाज के सभी लोग जब एक साथ होते हैं तो ऐसे में उसे यादगार बनाने के लिए तुलजा भवानी माता की पालकी शोभा यात्रा निकालकर बहुचर माता के निशान की शोभा यात्रा निकाली जाती है जो शहर के विभिन्न मुख्य मार्ग और चौराहा से घूम कर शनवारा लालबाग रोड स्थित समाज की वाणी में पहुंचकर समाप्त होती है तथा यहां पंडितों के भोज के साथ कन्या पूजन कर समाज जन सामूहिक भोज करते हैं इस आयोजन में सभी का एक दूसरे से परिचय बढ़ता है और नए संबंध भी बनते हैं समाज की एकता को लेकर किए जाने वाले इस आयोजन में सभी का सहयोग भी मिलता है तथा इससे समाज की प्रतिष्ठा को भी बल मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here