बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सोशल मीडिया पर समुदाय विशेष के विरुद्ध आपत्तिजनक पोस्ट के सामने आने पर उसको लेकर की गई पुलिस शिकायत पर तौरित कार्यवाही नहीं किए जाने पर गणपति थाना क्षेत्र के आजाद नगर में आधी रात को बवाल हो गया समुदाय विशेष के द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर गणपति थाना में शिकायत के बाद भी पुलिस की तौरित कार्यवाही नहीं होने से समुदाय विशेष के द्वारा आरोपी युवक के घर पहुंच कर हंगामा करने पर पुलिस प्रशासन जागा तब तक बहुत देर हो चुकी थी जिसके चलते मामला आगे बढ़कर हजारों लोग आजाद नगर में जमा होकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे भीड़ को बलपूर्वक खडेढ़ में पत्थर बाजी की घटना भी सामने आई प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराधियों और आसामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश दे रहे हैं बावजूद मुख्यमंत्री के आदेशों के अंडर एस्टीमेट कर शिकायत पर तौरित कार्यवाही नहीं होने से यहां मामला दो पक्षों के बीच उलझ गया जहां पुलिस को बलपूर्वक स्थिति को नियंत्रण में करना पड़ा पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने मीडिया को जानकारी में बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ आईटी की धाराओं में कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है तथा इस मामले को लेकर बावल मचाने वाले पर भी पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा तथा शांति भंग करने के मामले में 100 से अधिक अज्ञात आरोपियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध भी मामला कायम कर सात से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया कि मामला अब पूरी तरह नियंत्रण में है क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति की अपील की जा रही है वहीं शहर भर में पुलिस के फिक्स पॉइंट भी लगाए गए हैं