इकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

0
82

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शिक्षा के क्षेत्र में सतत कार्य करने वाली संस्था इकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसाइटी का पुरस्कार वितरण समारोह मॉडल क्लब में संपन्न हुआ इकराम कुरैशी ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारी नेता ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित की अध्यक्षता मे नुरुद्दीन काजी जी और जावेद खान पार्षद के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न स्कूलों के 40 छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। साथ ही शहर के अलग अलग सामाजिक क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली 10 सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का भी शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि नुरुद्दीन काजी ने सोसाइटी की प्रशंसा करते हुए इस तरह के कार्यक्रम सतत करने हेतु सोसाइटी पदाधिकारियों को प्रोत्साहित किया एवं विजेता छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन बढ़ाया ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने शहर की समाजिक संस्थाओं को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया एवं विजेता छात्र छात्राओं को खुले दिल से मुबारकबाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर इकरा एजुकेशनल एंड कल्चरल सोसायटी के समस्त पदाधिकारी और शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here