समाज का परिचय सम्मेलन हुआ आयोजित

0
68

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) सकल पंच गुजराती मोड़ वनिक समाज का परिचय सम्मेलन 2023 का आगाज हुआ यह परिचय सम्मेलन गुजराती विवाह ग्रुप एवं मोढ़ेश्वरीश महिला मंडल के तत्वाधान में किया गया इस परिचय सम्मेलन में देश विदेश से आये युवक और युवतियों ने बड़ी संख्या में इस परिचय सम्मेलन में भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डिजिटल प्लेटफॉर्म रहा। मंच पर एक बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाकर समाज के युवक-युवतियों का बायोडाटा एवं उनका एवं उनके परिवार का फोटो भी प्रकाशित किया गया। कार्यक्रम की उपलब्धि यह रही कि समाज के कई युवक और युवतीयो के मंगल परिणय समन्ध यही समाज के गोड़ महाराज द्वारा पत्रिका मिलान करके आधिक संख्या में सम्बन्ध तय हुए। सैकड़ों की संख्या में समाज जन की उपस्थिति रही इसका लाइव प्रसारण समाज के सोशल मीडिया ग्रुप पर किया गया। विशेषकर इसमें जो विशिष्ट अतिथि गण बुलाए उसमें समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति रही।कार्यक्रम सफलतापूर्वक अपनी भव्यता के साथ संपन्न हुआ इस कार्यक्रम का सफल संचालन ललित शाह द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here