ग्राम पचौरी पर पुलिस का नहीं अंकुश फिर धराए हथियार तस्कर

0
87

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अवैध हथियारों के निर्माण के लिए पहचाने जाने वाला ग्राम पचोरी पुलिस की लाख कोशिशें के बाद भी हथियारों के निर्माण से बाज नहीं आ रहा है यहां पुलिस पकड़ भी ढीली नजर आती है मंगलवार की शाम रेलवे स्टेशन पर दो तस्कर पकड़े हैं जो ग्राम पचौरी से 14 नगद अवैध हथियार निर्मित हथियार खरीद कर ग्वालियर जाने की जुगत में थे कि पुलिस ने घेराबंदी कर दो संदिघ्धदो को पकड़ उनसे पूछताछ कर तलाशी लेने पर यह हथियार बरामद हुए यह जानकारी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश कर दी उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई रेलवे स्टेशन पर की गई उन्होंने बताया कि ग्राम पचौरी में अवैध हथियारों का निर्माण अब भी जारी है इस पर पुलिस नजर बनाए हुए हैं ऐसे मामलों पर नजर रखने के आदेश पुलिस मुख्यालय से भी मिले हैं आगामी महीना में आम चुनाव की प्रक्रिया देशभर में की जानी है इनमें अवैध हथियारों के मामले में खास ध्यान रखा जा रहा है या कार्रवाई उसका परिणाम है ग्राम पचौरी खंडवा बुरहानपुर जिले के लिए चैलेंज बना हुआ है लंबे समय से यहां अवैध हथियारों का निर्माण सिकलीगर समाज के द्वारा किया जाता है अनेक बार इस समाज को मुख्य धारा से जोड़ने की कवायत प्रशासनिक और राजनीतिक रूप से की गई अभी हाल ही में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के द्वारा भी बड़ी कार्यवाही कर उन्हें रोजगार के अवसर देने की बात की गई थी परंतु या कवायत मात्र औपचारिकता होकर रह गई और अब फिर यहां अवैध हथियारों का निर्माण और तस्करी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here