बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) उपनगर लालबाग के सागर टावर पर संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए समाज के द्वारा विगत 7 वर्षों से मांग की जा रही है इसको लेकर नगर निगम परिषद में प्रस्ताव भी पास हो चुका है लेकिन बावजूद इसके यह मामला अब भी अधर में है ऐसे में वार्ड की पार्षद मीनाबाई महेंद्र सुरबड़े समाज जनों के साथ गुरुवार से अमरण अनशन पर बैठ गई है दरअसल पिछले 7 वर्षों में अनेक बार प्रतिमा स्थापना को लेकर आंदोलन हुए परिषद में हंगामा हुआ और कोरे आश्वासन के बाद सब कुछ समाप्त इस सब के चलते अब समाज जनों के सब्र का पैमाना लबरेज हो गया और अब वह अमरण अनशन पर बैठे हैं जिसको लेकर इस वार्ड की पार्षद मीराबाई को अन्य पार्षदों का समर्थन भी मिल रहा है। उपनगर लालबाग के सागर टावर पर डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही है जिसके चलते नगर निगम परिषद में भी प्रस्ताव लाया जा चुका है सभी की सहमति से प्रतिमा को लेकर टेंडर ही प्रक्रिया जारी है लेकिन यह अंजाम तक नहीं पहुंच पा रही है और अब इसको लेकर वार्ड पार्षद के नेतृत्व में समाज जन अमरण अनशन पर बैठकर मांगकर रहे हैं कि 14 अप्रैल से पूर्व प्रतिमा स्थापित कराई जाए इसका लिखित आश्वासन और कार्य शुरू होने के बाद ही वह अमरण अनशन को तोड़ेंगे इस पूरे मामले पर नगर निगम अधिकारियों का कोई रुख साफ नहीं है प्रतिमा स्थापना के लिए किस कंपनी को कार्य सोपा गया है प्रतिमा समय पूर्व स्थापित होगी कि नहीं कुछ स्पष्ट नहीं है पर यह स्पष्ट है कि या आंदोलन अब प्रतिमा स्थापना के साथ ही समाप्त होगा।