नगर परिषद चुनाव नेपानगर कांग्रेस ने बनाई समन्वय समिति

0
84

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नेपानगर नगर पालिका परिषद में सफलता प्राप्त करने के लिए कांग्रेस ने जिले के नेताओं को शामिल कर एक समन्वय समिति गठित की है इस प्रकार कॉन्ग्रेस नेपानगर नगर पालिका परिषद के चुनाव जीतने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर खंडवा बुरहानपुर जिले के प्रभारी कैलाश कुंडल के द्वारा गठित की गई समन्वय समिति में सभी गुटों को स्थान देकर एकजुट होकर चुनाव लड़ने का प्रयास किया गया है रघुनाथ चौधरी हमीद काज़ी रविंद्र महाजन और किशोर महाजन सहित 17 सदस्यों में सभी गुटों को स्थान दिया गया है नेपानगर नगर पालिका परिषद के लिए 27 सितंबर को वोट डाले जाएंगे इसको लेकर कांग्रेस के सभी प्रत्याशी अपने वाडों में जी तोड़ मेहनत का रहे हैं वहीं भाजपा को अपने अधिकृत प्रत्याशियों के साथ ही बागिओं का भी सामना करना पड़ रहा है जबकि कांग्रेस से दो बागी चुनाव मैदान में हैं नगर पालिका परिषद नेपानगर का यह चुनाव अपने पूरे शबाब पर है प्रत्याशी मतदाताओं की दहलीज तक पहुंच मतदाताओं का मन जीतने की कोशिश में लगे हैं भाजपा कांग्रेस दोनों की ओर से अब तक कोई स्टार प्रचारक प्रचार के लिए यहां नहीं पहुंचा है स्थानीय नेता ही चुनाव प्रचार में जुटे हैं ऐसे में मतदाता अभी कुछ फैसला कर मन बनाने की स्थिति में नहीं है वह केवल नेताओं को देख उनकी बात सुन रहा है ऐसे में अभी यह कहना मुश्किल है कि मतदाताओं का झुकाव किसकी ओर है भाजपा अपने काम गिना कर वोट की गुहार लगा रही है जबकि कांग्रेस भाजपा के काम और वादों को छलावा बताकर वोट की जुगाड़ में लगी है मतदान को अभी सप्ताह भर का समय है ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि इस चुनाव का ऊंट किस करवट बैठेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here