बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले की 6 लाख जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाला जिले का सरकारी अस्पताल दो शिफ्ट पहले प्रातः 9:00 बजे से 2:00 बजे तक तथा दूसरी पारी में शाम 5 से 6 बजे तक खुला रह कर यहां आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना होता है। शासन द्वारा निर्धारित समय के अनुसार दूसरी पारी में शाम 5 से 6 बजे तक अस्पताल के अन्य विभाग तो खुले रहते हैं परंतु शाम के समय यहां पहुंचने वाले मरीजों को डॉक्टर के नहीं मिलने से बिना इलाज कराएं लौटना पड़ रहा है, जब कि जिले के सरकारी अस्पताल में एक से अधिक सेकंड क्लास डॉक्टर पदस्थ है जिन्हें दोनों टाइम ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज करना है परंतु अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोजस की अनदेखी और लापरवाही के चलते यहां डॉक्टर अपनी ड्यूटी से नदारत देखे जा सकते हैं। शहर से 4 किलोमीटर की दूरी तय कर यहां पहुंचने वाले मरीज डॉक्टर के ओपीडी में नहीं बैठने से बैरंग लौटने को मजबूर है सुबह 9:00 से 2:00 तक ओपीडी का समय निर्धारित है परंतु सुबह भी ड्यूटी डॉक्टर समय से पहले अपने चैंबर से उठ जाते हैं जिसके चलते दोनों समय मरीजों को परेशान होते देखा जा सकता है। जिला अस्पताल में कितने डॉक्टर पदस्थ तथा किस डॉक्टर की ड्यूटी किस विभाग में है इसकी भी कोई जानकारी यहां आने वाले मरीजों को नहीं मिलती है जबकि सभी ड्यूटी डॉक्टर का चार्ट डिस्प्ले होना चाहिए लेकिन अस्पताल अधीक्षक की अनदेखी और लापरवाही के चलते जिला अस्पताल की व्यवस्था बिगड़ी हुई है जिस पर जिला कलेक्टर को ध्यान देकर व्यवस्था में सुधार करना चाहिए ताकि यहां आने वाले मरीजों को इलाज मिल सके।