सर्च वारंट तामिल मामले में पुलिस ने 19 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
137

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में थाना नेपानगर पुलिस ने ग्राम सीवल में सर्च वारंट तामील करवाने गई फॉरेस्ट की टीम पर पथराव करने वाली ग्राम सीवल की 19 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। नेपानगर रेंजर पराग गुप्ता ने थाने पर लिखित शिकायत की थी कि फॉरेस्ट की टीम जिसमें महिला वन स्टॉफ भी शामिल था ग्राम सीवल में प्रताप पिता छगन बारेला का सर्च वारंट तामील करवाने उसके घर गए थे जहां उसकी पत्नी अनीता ने वारंट तामिली से इंकार करते हुए आसपास की महिलाओं को इकट्ठा कर लिया। वहां मौजूद 30-35 महिलाओं द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए एक मत होकर फॉरेस्ट की टीम के साथ गाली गलौज करते हुए पथराव किया गया साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर थाना नेपानगर पर आरोपी महिलाओं के विरुद्ध धारा 353, 336,147,148, 506 का दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी नेपानगर एवं सूबेदार राधा यादव के नेतृत्व में महिला पुलिस बल की टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा 19 महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें अनीता पति प्रताप बारेला, नवाबाई पति गगन मीराबाई पति सुरसिंग दिनका बाई पति रेमलिया मंजू पति हीरालाल अनीता पति रघुनाथ बारेला पिता जयसिंह कविता पति रायसिंह मुजाल्दे गोरेलाल बाली बाई सुरमा बाई पति पटलिया आरती पति बलाटिया सुडिया बारेला ललिता पति शंकर सोलंकी छेतू बाई पति जंगलिया बारेला, सुशीला पति राजेश भिलाला सुनीता पति जग्गू मीना पति बबलू 30 साल सभी निवासी ग्राम सीवल नेपानगर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला आरोपियों को न्यायालय पेश कर खंडवा जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। जिले में यह पहला अवसर होगा जब वनों की कटाई और शासकीय कार्य में बाधा डालने के मामले को लेकर इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है पुलिस अधीक्षक की इस शहर से कार्यवाही से उम्मीद की जा रही है कि जिले में वनों की कटाई पर रोक लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here