संक्रमण के बढते कदम के बीच जिला प्रशासन की पाबंदी बढी, विवाह आयोजन हुए प्रभावित

0
317

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) एक बार फिर संक्रमण के बढते कदम के चलते जिला प्रशासन को सख्त होना पडा है। लगातार दो दिनों से जिले में मिलने वाले पॉजिटिव मरीजो के कारण अब एक्टीव केस 19 तक पहुंच चुके है सभी संक्रमित होमआईसोलेट है, परंतु स्वास्थ्य विभाग ने कोविड केयर सेंटर भी कलेक्टर के निर्देशों के बाद तैयार कर सभी अवश्यक व्यवस्थाऐं जुटा ली गई है। आने वाले समय में स्थितियों का मुकाबला किया जा सकता है। शुक्रवार को 7 नए मामले सामने आने पर आंकडा 19 को पार कर चुका है, वहीं इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले में होने वाले आयोजनो पर कुच्छ पाबंदीयां लगाई गई है, जिस के विस्तृत आदेश अपर कलेक्टर सुरेन्द्र सिंह सोलंकी के द्वारा जारी किए जा चुके है। नए आदेश के तहत विवाह समारोह की भीड पर नियंत्रण लगाते हुए यहां संख्या दोनों पक्ष की ओर से 250 की गई है तो अंतिम संस्कार में 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। इसी प्रकार स्कूलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की अनुमति देकर 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र छात्राओं के वैक्सीनेशन को अनिवार्य किया गया है। सिनेमा हाल, जिम, शॉपिंग मॉल आदि में क्षमता से 50 प्रतिशत की अनुमति के साथ वैक्सीनेड होना अनिवार्य किया गया है। राज्य राज मार्ग की सीमाओं पर जांच अनिवार्य की गई है तो रेल मार्ग से आने वाले यात्रीयों को सूची बद्ध किया जा रहा है वह चार दिन बाद अपनी जांच स्वंय एएनएम सेंटर जिला अस्पताल पहुंच कर कराऐगे। कलेक्टर के इन आदेशो के बाद अब संक्रमण के फैलाव पर ब्रेक लगेगा, ऐसी उम्मीद तो की जा रही है, परंतु इस के बाद भी संक्रमण का भय अब भी लोगों को परेशान कर रहा है जिस के चलते आम जन में बेचैनी देखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here