बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) मानव सेवा को समर्पित संस्था खुशी के पल के एक वर्ष पूर्ण होने पर संस्था द्वारा ग्राम बोरगांव में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था की संयोजिका श्रीमती हरप्रीत कीर ने संस्था द्वारा 100 जोड़ी चप्पलों का वितरण ग्राम बोरगांव में बच्चों के बीच में किया गया और उन्हें पौष्टिक आहार बिस्किट भी वितरित किए गए संस्था द्वारा एक वर्ष सफलता पूर्ण होने पर केक काटा गया इस अवसर पर 5 नए सदस्यों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की श्रीमती हरप्रीत कीर ने बताया की संस्था पिछले एक वर्ष से विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की अलग-अलग मांगों को पूर्ण करने का पूर्ण प्रयास कर रही है पिछले एक वर्ष से प्रतिमाह कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित कर जरूरतमंदों को सिलाई मशीन ,साइकिल, पुस्तकें ,कॉपियां ,पेन खिलौने, पानी की बोतले, स्वेटर आदि सामग्री देकर उनकी जरूरतों को पूर्ण करने का प्रयास कर रही है और भविष्य में भी यह कार्य निरंतर जारी रहेगा इस कार्यक्रम में नए सदस्य साक्षी मखीजा, नेहा शर्मा , मीनू मालानी, उमा पुरोहित और सुनीता ठाकुर ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की इस कार्यक्रम में संस्था की सदस्य रिचा सलूजा, जॉली चीमा, राजश्री मंत्री, शिखा शर्मा ,मीनाक्षी शर्मा ,प्रणोती सोनी, रितु कीर आदि सदस्य उपस्थित थे।