आज थमेगा चुनावी प्रचार किसकी होगी हार किस की जीत जनता सब जानती है

0
63

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) लोकसभा चुनाव पर्व अंतिम मोड पर है शनिवार शाम 6 बजे प्रचार थमेगा फिर डोर टू डोर होगी अप्रोच वैसे इस चुनाव में प्रचार को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही दलों का प्रदर्शन फीका फीका रहा पूरे प्रचार के समय में भाजपा नेपानगर विधानसभा और बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री की सभा धूलकोट में तो रोड शो बुरहानपुर में कराकर औपचारिकता पूरी की इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा खकनार में कुछ खास असर नहीं छोड़ पाई जबकि कांग्रेस प्रचार के पूरे समय में पूरे संसदीय क्षेत्र में एक भी बड़े नेता की सभा नहीं करा कर स्थानीय नेताओं ने नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से पार्टी प्रत्याशी का प्रचार कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में अल्पसंख्यक कांग्रेस का वोट बैंक है तो नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी मतदाता बैलेंसिंग स्थिति रखता है इसको लेकर भाजपा ने मुख्यमंत्री की सभा धूलकोट में तो पूर्व मुख्यमंत्री की सभा खकनार में रखकर आदिवासियों को साधने की कोशिश की है ऐसी ही स्थिति खंडवा संसदीय क्षेत्र की अन्य छह विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिली है शनिवार शाम 6 बजे तक चुनाव प्रचार का अंतिम समय है पर शुक्रवार शाम तक भी यह साफ नहीं हो सका कि भाजपा कांग्रेस के कौन से दिग्गज अंतिम समय में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे सोमवार 13 मई को चौथे चरण के मतदान के लिए खंडवा संसदीय सीट पर भी वोट डाले जाएंगे मतदाता मौन है जहां बीजेपी सुशासन के वादे कर वोट की अपील कर रही है वहीं कांग्रेस भाजपा शासन को भ्रष्टाचारी शासन बताकर अपने लिए वोट की अपील कर रही है अब ऐसे में क्षेत्र का मतदाता किसके भाग्य को ईवीएम में बंद करेगा इस का परिणाम 4 जून को ही सामने आएगा। तब तक केवल इंतजार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here