बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में आए दिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है यह सीधे-सीधे पुलिस प्रशासन की कार्य शैली पर सवालिया निशान खड़ा करती है ऐसा ही मामला खकनार तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम तूकईथड़ का सामने आया है यहां पर शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि में चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बना कर चोरी को अंजाम दिया है यह चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है घटना रात्रि 2 बजे के लगभग की है खकनार के अन्नपूर्णा ज्वेलर्स के दुकान संचालक दुर्गेश सोनी द्वारा बताया गया कि लगभग 20 लाख रुपए जिसमें 10 तोला सोना, 20 किलो चांदी और 80 हज़ार रुपए नगद चोरी होने की बात कही गई है । खकनार थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं आए दिन होते जा रही हैं इससे पहले ग्राम माँजरोद में भाजपा नेता के घर लगभग 35 लाख रुपए की चोरी दिन दहाड़े हुई जिस के बाद तुकाइथड से ही सटे ग्राम रायतलाई में एक ही रात में कई जगह लाखों रुपए की चोरी हुई थी जिसके बाद दोबारा से रायतलाई निवासी प्रतुल मंडलोई के घर लगभग 2 से 3 लाख की चोरी हुई खकनार तहसील के ही ग्राम सिरपुर में भी चोरों द्वारा एटीएम मशीन को तोड़ने की कोशिश की गई वही खकनार में सरकारी अस्पताल के सामने जय अम्बे ट्रेडर्स में भी चोरों ने धावा बोल मकान व दुकान के ताले तोड़ दिए व नकद रकम ले उड़े ऐसे ही कई मोबाइल एवं छोटी मोटी अन्य दुकानों में चोरी होना आम बात है और सभी की शिकायत खकनार पुलिस थाने में की गई लेकिन आज तक पुलिस प्रशासन एक भी चोर नहीं पकड़ पाई जिससे चोरों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे व चोर ऐसी ही बढ़ी घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम देकर निकल जाते है और पुलिस आखरी तक जांच ही करती रहती है इसमें कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की नाकामी दिखाई देती है अब देखना यह होगा कि क्या हर बार की तरह इस बार भी पुलिस प्रशासन सीसीटीवी फुटेज की मदद से कोई कार्रवाई कर पाती है व चोरों को पकड़ पाती है या नही फिलहाल खकनार पुलिस व एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वायड की टीम जाँच में जुटी है।