ब्रांडेड कंपनी के एक्सपायर कास्मेटिक एवं घरेलू उपयोग के प्रोडक्ट्स की री-पैकिंग गोडाउन पर क्राइम ब्रांच इंदौर की छापामार

0
40

इंदौर- विशेष संवाददाता पुलिस आयुक्त इंदौर शहर हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में आमजन के साथ धोखा-धडी कर ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट्स जैसे नकली प्रोडक्ट्स/ रिपैकिंग कर सामान बेचने वालो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री मनीष कपुरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट्स रिपैकिंग कर बेचने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच टीम को निर्देशित किया गया था। इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को सूचना प्राप्त हुई की एरोड्रम क्षेत्र छोटा बांगडदा रोड, सांवरिया नगर इंदौर मे स्थित गोडाउन से ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कास्मेटिक सहित अन्य प्रोडक्ट्स को रिपैकिंग कर शहर की दुकानो पर बेच रहा है जिससे ना सिर्फ कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और इस प्रकार छुपकर कास्मेटिक प्रोडक्ट्स पैक कर बेचने से शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है साथ ही आमलोगों के साथ छल किया जा रहा है सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना एरोड्रम पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए एरोड्रम क्षेत्र छोटा बांगडदा रोड, सांवरिया नगर इंदौर गोडाउन पर दविश दी जहा गोडाउन संचालक *1-गिरीश जैन पिता प्रकाशचंद जैन इन्दौर को पकडा* जिसके गोडाउन की तलाशी लेते *गोडाउन से भारी मात्रा मे पतंजलि, Dettol, Jasmine, santor, park Avenue, indica जैसी ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कास्मेटिक समान बोतल व पैकेट्स आदि मिले जिसके संबंध मे वैध लाईसेस पूछते नही होना बताया। आरोपी के द्वारा बिना निर्धारित मानकों का पालन किये, अवैध लाभ अर्जित करने के लिये कॉस्मिक प्रोडक्ट्स रिपेकिंग कर इंदौर शहर मे बेच रहा था। आरोपी के गोडाउन को सील कर आरोपी के कब्जे से ब्रांडेड कम्पनियों के एक्सपायरी डेट के कास्मेटिक समान बिना सिल के, रैफर की बोतल व पैकेट्स सहित कुल सामान कीमत करीब 15 लाख रुपए का जप्त कर* आरोपी के विरूद्ध धोखा-धडी काअपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here