बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जिले में इन दिनों ग्रामीण अंचलों में बढ़ते अपराधों को लेकर माली समाज आगे आकर पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर बताया है कि जिले में बढ़ते जघन्य अपराध पैर पसार रहे हैं और पुलिस अब तक अपराधों के दोषियों को नहीं पकड़ पाई है जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ज्ञापन में शाहपुर इच्छापुर और खामानि में हुए जघन्य अपराधों के बाद भी आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से दूर है इसका उल्लेख करते हुए बताया गया है की वर्ष 2019 के हत्या मामले में भी पुलिस अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है वही शाहपुर में एक मासूम 17 माह की बालिका की हत्या और हाल ही में खामानि के एक युवक की गुमशुदगी का मामला अब तक हल नहीं हुआ है जिससे समाज में रोष है सोमवार को माली समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि ग्रामीण अंचलों में जघन्य अपराध बढ़ रहे हैं पुलिस की पकड़ यहां ढीली है अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी पुलिस पकड़ से दूर हैं जिन्हें शीघ्र पकड़ा जाए अन्यथा माली समाज संपूर्ण मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन करेगा जिले के ग्रामीण अंचलों मैं ढीली होती पुलिस की पकड़ के चलते माली समाज राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड मध्य प्रदेश के बैनर तले एकजुट होकर मैदान में उतरा है राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के बैनर तले दिए गए ज्ञापन के बाद पुलिस अधीक्षक ने समाज जनों को आश्वस्त किया है कि वह उक्त मामलों के अपराधियों को शीघ्र पकड़ पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे।