शिकारपुरा पुलिस की अवैध जहरीली शराब परिवहन के विरूध्द बड़ी कार्यवाही। दो आरोपियों सहित 60 लीटर जहरीली शराब की जप्त

0
45

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध जहरीली शराब निर्माण, विक्रय व परिवहन के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के पालन में थाना शिकारपुरा पुलिस को अवैध शराब की धरपकड़ में सफलता प्राप्त हुई है। शिकारपुरा पुलिस को सुचना प्राप्त हुई कि रास्तीपुरा निवासी दो युवक जैनाबाद से राजघाट पुल होते हुए रास्तीपुरा तरफ मोटर सायकल पर अवैध शराब लेकर आने वाले है। सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी विक्रम बामनिया द्वारा टीम का गठन कर नया ताप्ती पुल पर दबिश हेतु रवाना किया गया । जहाँ कुछ देर बाद दो युवक लाल रंग की कावासाकी बॉक्सर मोटर सायकल क्र. MP-12-B-6662 पर दो केन रखकर आते हुए दिखे। जिन्हें पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ करते मोटर सायकल चला रहे चालक ने अपना नाम *अंकुश पिता भिकाजी महाजन जाति माली उम्र 40 साल निवासी रास्तीपुरा व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संतोष पिता गोपाल महाजन जाति माली उम्र 32 वर्ष निवासी रास्तीपुरा* का होना बताया। पुलिस टीम ने मोटर सायकल पर रखी 30-30 लीटर की दो केनों को चैक किया तो उनमें मटमैले रंग की महुआ शराब भरी हुई थी । शराब मानव उपयोग के लिए उपयुक्त न होने एवं विषैली होने की शंका पर पुलिस टीम व मौके पर मौजुद पंचानों द्वारा शराब को सुंघकर देखा गया तो शराब जहरीली होना प्रतीत हुई। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से प्लास्टिक की 30-30 लीटर क्षमता वाली दो भरी हुई कैन कुल 60 लीटर शराब कीमती करीबन 7000/- रुपये की जप्त की गई। साथ ही आरोपियो की लाल रंग की पुरानी कावासाकी बॉक्सर मोटर सायकल क्र. MP-12- B-6662 कीमती करीबन 10000/- रु. भी मौके से जप्त की गई। जहरीली शराब लेकर जा रहे आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम का पाया जाने से दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर उनके विरूध्द 34(2), 49(क) म.प्र. आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों से अवैध शराब लाने के संबंध में अधिक पूछताछ करते उन्होंने *चरण दास पिता मोती सिंह ठाकुर, उम्र 47 साल, निवासी बलवा टेकरी* से कच्ची शराब खरीदना बताया जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here