बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) चुनाव की गहमा गहमी के बीच वार्डों में बढ़ती गंदगी की सफाई के लिए राजपुरा वार्ड में पार्षद मुजाहिद मीर के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसके चलते नालियों की विशेष रूप से सफाई की गई इसी बीच वार्ड में सफाई कर रहे सफाई कर्मचारियों को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाकर सफाई कर्मचारी सहित वार्ड वासी महिला को भी काट लिया शहर में बढ़ते आवारा कुत्तों के आतंक पर निगम प्रशासन अंकुश लगाने में नाकाम हुआ है शहर के विभिन्न वार्डों और मुख्य मार्ग पर आवारा कुत्तों के झुंड राहगीरों को अपना निशाना बनाकर काटने की घटनाएं सामने आ रही है वही गली मोहल्ले में यह कुत्ते छोटे बच्चों सहित बकरियों को भी अपना निशाना बनाकर काट रहे हैं इसको लेकर अनेक बार निगम प्रशासन को शिकायतें वार्ड पार्षद के द्वारा की गई परंतु फिर भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया है शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों और पशुओं को पकड़ने के लिए वाहन सुविधा भी है बावजूद इसके निगम प्रशासन इसको लेकर कोई अभियान नहीं चल रहा है कुत्तों की बढ़ती संख्या पर लगाम लगाने के लिए उनकी नसबंदी के अनेक बार कार्यक्रम बने परंतु उस पर अमल नहीं हो सका जिसके कारण शहर वासियों को आवारा कुत्तों के काटने का भी शिकार होना पड़ा है शहर से आवारा कुत्तों और आवारा पशुओं के विचरण पर लगाम लगाने के आवश्यक हो गया है कि नगर निगम प्रशासन इन्हें पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाएं।