ताप्ती के घाटो से जारी है अवैध रेत खनन प्रशासन बना मूकदर्शक

0
81

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) ताप्ती नदी के विभिन्न घाटों से अवैध रूप से रेत खनन जारी है जिसे रोकने में जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है खनिज विभाग और जिला प्रशासन की ठोस कार्यवाही नहीं होने का भी परिणाम है कि फिर एक बार रेत माफिया नए सिंडीकेट के साथ मैदान में उतर खनन में लगा है जिला प्रशासन को मीडिया के विभिन्न माध्यमों से पल-पल की खबर है पर प्रशासन है कि खामोश है जिससे ऐसा आभास लगाया जा रहा है कि प्रशासन सत्ता के दबाव या फिर एनकेएन सेटिंग और किन्ही कारणों से कार्यवाही नहीं करना चाहता कलेक्टर एक ओर अवैध रेत खनन को रोकने की कार्यवाही करने की बात तो करते हैं परंतु मैदानी स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं दिखाई दे रही है रेत माफिया और उसका नया सिंडीकेट टेंडर भरने के बजाय अवैध खनन में अधिक रूचि दिखा रहा है जिससे प्रतिदिन शासन के राजस्व को लाखों का चूना लग रहा है रेत माफिया के गुर्गे खुलेआम ट्राली वालों से दो से तीन हज़ार की वसूली कर रहे हैं शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों पर खुलेआम रेत से भरी ट्राली ओं का आवागमन हो रहा है फिर भी पुलिस विभाग इस चोरी पर कोई प्रकरण नहीं बना आंखें मूंदे बैठा है खनिज विभाग ऐसे मामलों पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा है वह केवल टेंडर खानापूर्ति का यहां ढंडोरा पीटता नजर आ रहा है कि विभाग ने तीन बार टेंडर निकाल चुके हैं ठेकेदार आगे आकर रूचि नहीं दिखा रहे हैं लेकिन रेत माफियाओं के गुर्गे खुलेआम नदी से अवैध तरीके से रेत निकाल परिवहन कर अवैध रॉयल्टी की वसूली कर रेत माफिया और सिंडीकेट की जेब भर रहे हैं उनके खिलाफ कोई शिकायत खनिज विभाग नहीं कर रहा हैं जबकि अवैध रूप से नदी से निकाली गई रेत का चोरी का प्रकरण बनने के साथ ही ऐसे ट्रैक्टर ट्राली जो गुम नाम बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही हैं उन को राजसात की कार्यवाही कराना चाहिए जिसके लिए पुलिस विभाग को भी स्वयं संज्ञान लेकर ऐसे ट्रैक्टर ट्रॉली पर कार्यवाही करना चाहिए तब अवैध रेत खनन और परिवहन पर रोक लगाई जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here