धनतेरस खरीदारी को लेकर बाजार क्षेत्र में वाहनों को किया प्रतिबंधित

0
85

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) यातायात पुलिस बुरहानपुर द्वारा दीपावली पर बाजार में खरीदारी के लिए होने वाली भीड़ को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। रूट प्लान के तहत जयस्तंभ- सुभाष चौक-मिलन तिराहा-गांधी चौक- फूलचौक- बाई साहब की हवेली-पांडुमल चौराहा कमल तिराहा वाले क्षेत्र में तीन व चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। वहीं पांडूमल चौक से गांधी चौक- फूल चौक-बाई साहब की हवेली वाले रूट को वन-वे किया गया है। पुलिस द्वारा ज्यस्तंभ, सुभाष चौक, कोतवाली के सामने, फूल चौक, बाई साहब की हवेली, पांडुमल चौक, कमल चौक , शिवकुमार चौराहे पर पुलिस पॉइंट लगाए गए हैं। ज्ञात हो कि दिवाली पर्व को लेकर बाजार क्षेत्र में बहुत अधिक भीड़भाड़ के चलते वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध करते हुए यातायात पुलिस के द्वारा पुलिस पॉइंट लगाकर शक्ति बढ़ती जा रही है जिसके चलते ग्रामीण अंचलों से आने वाले लोगों को अपने वाहनों को बाजार क्षेत्र से दूर पार्क कर बाजार में प्रवेश करना पड़ रहा है धनतेरस और दीपावली पर के चलते खरीदारी को लेकर बाजार में ग्राहक की भी अच्छी देखी जा रही है जिससे करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here