बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती देश गर्व के साथ मना रहा है बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान को किसी की गारंटी की जरूरत नहीं यह संविधान देश की तरक्की की गारंटी देता है यह बात कांग्रेस प्रवक्ता शेख रुस्तम के द्वारा न्यामतपुरा स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में कही गई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टॉकने देश के लिए बाबा साहब के योगदान के प्रति कृतज्ञता जताते हुए कहा कि बाबा साहब का जीवन पर्याप्त सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष का अनुपम उदाहरण है उनकी जयंती पर सबसे बड़ी श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बनाए संविधान का वचन और कर्म से पालन करें प्रवक्ता शेख रुस्तम ने कहा कि बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान हमारे देश की तरक्की की गारंटी देता है और यह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का संरक्षक भी है आज देश के लोकतंत्र को समाप्त करने और संविधान को बदलने का षड्यंत्र किया जा रहा है हम इस बात की शपथ लें कि हम देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेंगे बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जहां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से पदाधिकारी के द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई हुई युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष उबैद उल्लाह और उनकी टीम के साथ ही नगर निगम परिषद अध्यक्ष अनीता अमर यादव पूर्व नगर निगम परिषद अध्यक्ष गौरी दिनेश शर्मा सहित अन्य कांग्रेस जनों ने भी भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की श्रद्धांजलि अर्पित की इसी के साथ ही उनकी 133वीं जयंती के अवसर पर भाजपा नेता सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।