कांग्रेस प्रत्याशी घोषित कर भूली चुनाव मैदान से नदारत है प्रथम पंक्ति के नेता

0
100

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कांग्रेस द्वारा खंडवा संसदीय क्षेत्र से नरेंद्र पटेल के नाम की घोषणा कोई सप्ताह भर पूर्व कर दी गई परंतु उसके बाद भी कांग्रेस में कोई गर्मी देखने को नहीं मिली है कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस का कोई भी गुट खुल कर सामने नहीं आ रहा है प्रचार के नाम पर सन्नाटा छाया हुआ है सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा ली जाने वाली पत्रकार वार्ता भी स्थगित कर दी गई है कोई भी कांग्रेसी प्रचार के लिए आगे नहीं आ रहा है जबकि 18 अप्रैल से नाम निर्देशन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है आठ विधानसभा का बड़ा क्षेत्र लेकिन उसको लेकर कोई तैयारी नहीं है जबकि भाजपा अपने मिशन में निरंतर प्रचार में जुटी है यह और बात है कि सोमवार को ग्राम बहादरपुर में प्रचार करने पहुंचे प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल और बुरहानपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस के समक्ष सरपंच महिला के साथ कुछ कहा सुनी का मामला सामने आया है परंतु प्रचार अपनी जगह बरकरार हो रहा है लेकिन कांग्रेस नेता अपने पत्ते खोलकर कब प्रचार में जुटेंगे समय बहुत कम है लेकिन फिर भी कांग्रेस चिटी की चाल चलकर सीट जीतने और कड़ी टक्कर देने की बात कर रही है पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह का गुट हो या फिर हमीद काजी व अन्य नेताओं का गुट कोई भी सामने नहीं है बस अपने को कांग्रेसी बताकर कांग्रेस नेता का ठप्पा लगाएं घूमते देखे जा सकते हैं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक स्वयं मैदान से नदारत है उनकी टीम भी कहीं कांग्रेस के नाम पर प्रचार करते नहीं दिखाई दे रही है इसी प्रकार कांग्रेस पार्षद भी खामोश है उन्हें भी अपने गुट के इशारे का इंतजार है वार्डों में भी सन्नाटा है भला ऐसे में लोकसभा चुनाव को किस प्रकार लड़ा जाएगा इसको लेकर पार्टी की कोई पॉलिसी जिला अध्यक्ष रिंकू टॉक के द्वारा साफ नहीं है प्रत्याशी एक बार शहर वासियों को अपना चेहरा दिखा कर चले गए परंतु अब पूरा चुनाव पार्टी के भरोसे कार्यकर्ताओं को लड़ना होता है परंतु बुरहानपुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं की टीम नदारत है भला फिर यह चुनाव किस प्रकार लड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here