बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) राज्य सरकार के द्वारा दशकों पहले मध्य प्रदेश राज्य परिवहन सेवा को बंद कर दिया है जिसके बाद से पूरा प्रदेश निजी बस चालकों के भरोसे है ऐसे में निजी बस संचालक राज्य परिवहन सेवा के नाम पर यात्रियों को भ्रमित कर उनका आर्थिक मानसिक शोषण कर रहे हैं परंतु जिम्मेदार विभाग राज्य परिवहन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी यह सब कुछ देखकर भी आंखें बंद किए हुए हैं यह निजी बस संचालक यात्रियों को सरकारी सेवा के नाम पर धोखा देकर चारसो बीसी का धंधा कर रहे हैं परंतु इन बस ऑपरेटर पर परिवहन विभाग सहित पुलिस विभाग भी इस सब की अनदेखी कर रहा है निजी बस संचालक अपनी दुकानदारी को चमकाने के लिए राज्य परिवहन से लिखकर यात्रियों को गुमराह कर रहे हैं इसके साथ ही एसटी भाड़ा लिखकर यात्रियों का आकर्षण बढ़ा रहे हैं जबकि इस सब की वास्तविकता यह है कि प्रदेश की कांग्रेस शासन काल में ही राज्य परिवहन सेवा को एक साजिश के तहत बंद किया गया है जिसका लाभ कांग्रेस सहित भाजपा के नेता उठा रहे हैं राज्य परिवहन सेवा कांग्रेस शासन में बंद होने के बाद अब भाजपा कांग्रेस के नेताओं और रिश्तेदारों के बीच राष्ट्रीय राज्य मार्गों का आपस में बंटवारा कर बसों को दौडाया जा रहा है विकसित मध्य प्रदेश समृद्ध मध्य प्रदेश के नारे केवल दिखावा है निजी बस संचालकों की मनमानी से यात्री कितने परेशान है इसका अंदाजा बसों में सफर कर लगाया जा सकता है।