बुनकरों की आपसी खींचतान टेक्सटाइल संचालक उठा रहे लाभ

0
86

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पावरलूम बुनकरों की आपसी खींचतान के चलते मास्टर विवर्स टेक्सटाइल संचालक फायदा उठाकर बुनकरों को कम मजदूरी टेपलेन और डैमेज की कटौती तथा समय पर साप्ताहिक पगार नहीं दे रहे हैं इन्हीं मामलों को लेकर पावरलूम बुनकर मजदूर यूनियन के बैनर तले 13 अप्रैल से अपना कारोबार बंद कर हड़ताल पर जाने की घोषणा की है मजदूर की समस्या को लेकर बुनकर संघ आंदोलन करने की घोषणा कर चुका है परंतु यह हड़ताल कहां तक सफल होगी इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि कुछ टेक्सटाइल संचालक दिसंबर 2023 में अनुबंध के अनुसार मजदूरी दे रहे हैं जबकि कुछ अनुबंध के खिलाफ कम मजदूरी पर कपड़ा तैयार कराकर टेप लेन और डैमेज की कटौती में भी चोरी कर रहे हैं बुनकर संघ इसी को लेकर आंदोलन की राह पर है परंतु कम मजदूरी पर चलने वाला मजदूर बुनकर भी इसी शहर का है वह कम मजदूरी पर क्यों कपड़ा तैयार कर टेक्सटाइल संचालक को दे रहा है पहले स्वयं बुनकरों को इस पर एकजुट होना होगा यदि कम मजदूरी और अधिक टेप लेन डैमेज कटौती पर कपड़ा तैयार करने से मना कर दे तो पावरलूम बुनकर मजदूरों की समस्या स्वयं ही समाप्त हो जाए, परंतु शहर में स्वयं मजदूर एकजुट नहीं है इसी का लाभ लेकर टेक्सटाइल संचालक कम मजदूरी दे रहा है बुनकर संघ को पहले अपने मजदूरों को एकजुट करें फिर अन्य मामलों पर आंदोलन करें तो सफलता अवश्य मिलेगी 13 अप्रैल से पावरलूम की हड़ताल की घोषणा बुनकर संघ के बैनर तले की गई है लेकिन यह कितनी सफल होगी यह समय तय करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here