छोटी दिवाली की रौनक में डूबा शहर खरीदारी और आतिशबाजी का शोर

0
73

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कोरोना के दो वर्षों को भूल खुले मन से दीपावली का त्योहार पूरे जोर-शोर से मनाया जा रहा है रविवार धनतेरस जिसे मालवा निमाड़ की छोटी दीपावली के रूप में जाना जाता है इसको लेकर बाजार से लेकर घरों तक खूब रौनक देखी गई है ग्रहणीया जहां घरों की साज-सज्जा के लिए सामान की खरीदारी में लगी है जिससे बाजार गुलजार हैं दीपावली की खुशियां जहां घरों की साज-सज्जा और नए कपड़ों को पहन मनाते हैं वही इस पर पटाखों के छोड़ने की भी अपनी परंपरा है इसके चलते पटाखा बाजार में खूब रौनक के साथ अच्छी ग्राहकी देखी गई है पटाखों में भी भिन्न-भिन्न कंपनियों के आकर्षक पटाखे बड़ो बूढ़ों बच्चों और नौजवानों की पसंद बने हुए हैं भारतीय संस्कृति में श्री राम के 14 वर्षों के वनवास से लौटने पर हिंदू संस्कृति में मनाया जाने वाला दीपावली पर्व देश के प्रमुख त्योहारों में से एक है इसके चलते इस पांच दिवसीय पर्व को मनाने में हर कोई व्यस्त है बुरहानपुर के मालवा निमाड़ अंचल में धनतेरस को छोटी दिवाली का नाम दिया गया है सोमवार को लक्ष्मी पूजन के साथ मुख्य दिवाली पर्व मनाया जाना है इसको लेकर भी बाजारों में खास रोनक के साथ तैयारी देखी जा रही है लक्ष्मी पूजन में गेंदे के फूलों का बड़ा महत्व है जो लोगों की आंखों का तारा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here