मजदूरों के हितों की अनदेखी ना करे सरकार एस.टी.यू का दिल्ली में धरना प्रदर्शन

0
63

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) केंद्र सरकार द्वारा मजदूरों की अनदेखी उनके हितों की पामाली और बढ़ते निजी करण को लेकर देश भर की ट्रेड यूनियन इसका विरोध कर रही है बावजूद इसके सरकार इस की अनदेखी कर रही है। इसी कड़ी में एस.टी.यू स्वतंत्र ट्रेड यूनियन के द्वारा भी एक धरना प्रदर्शन का आयोजन नई दिल्ली के जंतर मंतर पर किया गया जिसमें बुरहानपुर यूनिट ने भी सहभागीता निभाकर सरकार के मजदूर विरोधी कानूनों की मुखालिफ त की ट्रेड यूनियन के इस धरना आंदोलन को संबोधित करते हुए आईयूएमएल के सांसद ईटी बशीर ने कहा कि सरकार मजदूरों के लिए बनाए गए कानूनों पर अमल करें। वही स्वतंत्र ट्रेड यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता एम रहमतुल्लाह ने सरकार को आगाह किया कि मजदूरों की सुरक्षा के लिए यह ट्रेड यूनियन सदैव तत्पर है। मजदूर सुरक्षित है तो इंडस्ट्री सुरक्षित है, उन्होंने सरकार से मांग की के मजदूरों को मिलने वाले हक उन्हें मिले। यह ट्रेड यूनियन निजीकरण का विरोध करते हुए सरकार को चेतावनी देती है कि वह देश की संपत्ति और बड़े बड़े उद्योग पतियों के हाथों बेचने से बाज़ आऐ। अडानी और अंबानी के भरोसे देश की सरकार चलाने वह यह जान ले की मजदूर अपने हितों के लिए पूरी तरह जागरूक है आने वाले समय में देश भर की ट्रेड यूनियन इसको लेकर एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here