जाति धर्म को दूर रख संगठन चलाने वाले और वफादार व्यक्ति को दिया जाएगा महत्त्व—- पर्यवेक्षक

0
193

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कॉन्ग्रेस संगठन के द्वारा जिलाध्यक्ष चयन की प्रक्रिया के लीए पर्यवेक्षक को बुरहानपुर भेज कर योग व्यक्ति की तलाश का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में बुरहानपुर पहुंचे पर्यवेक्षक को यहां दावेदारों ने अपना दावा पेश कर अपना पक्ष रखा जिसमें बुरहानपुर से अल्पसंख्यक व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाने की बात भी सामने आई जिस पर बुरहानपुर पहुंचे पर्यवेक्षक राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के प्रभारी सीपी मित्तल ने यहां स्पष्ट किया कि कोंग्रेस बहुत पुराना संगठन है यहां लंबे समय से लोग संगठन में रहकर पार्टी की सेवा कर रहे हैं ऐसे में उनकी अपनी अपेक्षाएं होती है वह ही सामने आ रही हैं इसमें जाति धर्म की कोई बात नहीं है जिस व्यक्ति में संगठन चलाने की क्षमता योग्यता और पार्टी के प्रति वफादारी होगी उसे ही जिम्मेदारी दी जा सकेगी। पर्यवेक्षक के समक्ष जहां संभावित दावेदार ने अपना दावा रखा वह निर्दलीय विधायक के भतीजे और युवक कोंग्रेस के नेता हर्षित ठाकुर ने भी अपनी दावेदारी पेश करते हुए मीडिया से कहा की पहले जो संगठन था वह कहीं न कहीं दूसरी पार्टियों की दबाव में कार्य करता था लेकिन अब नए नए सिरे से नियुक्ति होने पर संगठन निष्पक्ष होकर काम करेगा कॉन्ग्रेस ने जिलाध्यक्ष चुनाव के लिए जो प्रक्रिया अपनाई है उससे कोंग्रेस संगठन को योग्य व्यक्ति मिलेगा बुरहानपुर के अल्पसंख्यक समुदाय को कॉन्ग्रेस समर्थक माने जाने के चलते अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से नगर निगम परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहे अकील औलिया ने कॉन्ग्रेस जिलाधीश के लिए अपनी दावेदारी पर्यवेक्षक के समक्ष रखी वही रफीक गुल मोहम्मद और फहीम हाशमी भी अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं तो महिलाओं की ओर से प्रीति सिंह राठौर ने भी अपना दावा पेश किया है अब देखना होगा की कॉन्ग्रेस किस ऐसे व्यक्ति को संगठन की जिम्मेदारी देती हे जो केवल संगठन के प्रति वफादार हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here