पतोंडा की घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट निकाला फ्लैग मार्च

0
176

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) उपनगर लालबाग के ग्राम पतोंडा में पंडाल फाड़ने और बैनर पोस्टर तोड़ने के मामले में लालबाग पुलिस ने दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोगों पर अशांति फैलाने का मामला दर्ज कर लिया है तथा शहर सहित ग्राम में फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने का संदेश दिया है दरअसल शनिवार की मध्यरात्रि के बाद अज्ञात बदमाशों के द्वारा एक धार्मिक प्रोग्राम के पंडाल को फाड्कर वहां लगे बैनर पोस्टर में भी तोड़फोड़ की गई थी जिसकी शिकायत रविवार को ग्रामीणों के द्वारा लालबाग पुलिस को की थी तथा पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया था परंतु रविवार की मध्य रात्रि को फिर एक बार दोनों पक्ष आमने सामने आकर पत्थरबाजी करने लगे जिसको लेकर मामला संगीन हो गया इस घटना के तुरंत बाद ग्राम में भारी पुलिस बल तैनात कर धारा 144 लागू कर लोगों को समझाइश देकर घरों में किया गया साथ ही दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोगों पर पुलिस ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का मामला भी दर्ज कर लिया रविवार रात की घटना के बाद गांव में पुलिस बल के साय में दिन भर सन्नाटा पसरा रहा ग्रामीणों में भय को दूर कर विश्वास जताने के उद्देश्य से पुलिस का फ्लैग मार्च भी निकाला गया ग्राम पतोंडा की इस घटना को ध्यान में रखते हुए शहर में भी पुलिस का फ्लैग मार्च निकालकर बदमाशों और हुड़दंगियों को चेताया गया दरअसल शहरी क्षेत्र में सैकड़ों कैमरों की मदद से शहर में होने वाली कारगुजारी पर नजर रखी जाती है परंतु ग्रामीण क्षेत्र अब भी तीसरी आंख से वंचित है ऐसे में यह घटना घटित हुई है रविवार की घटना के बाद सोमवार को जिला कलेक्टर सुश्री भव्य मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार ने ग्राम का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए रविवार की घटना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी में बताया कि गांव में दोनों पक्षों के बीच शांति है जिन्होंने गलती की है उन पर कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here