बिजली उपभोक्ताओं को विभाग का झटका ब्याज सहित भरना होगा लॉकडाउन के बकाया बिल

0
80

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) अप्रैल.मई लॉकडाउन 2020 के बिजली बिलों का स्थगित कर प्रदेश सरकार के द्वारा इसे माफ करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कर बिजली बिल नहीं भरने का कहकर लॉकडाउन में बिजली उपभोक्ताओं को राहत दी गई थी, लेकिन एक वर्ष की राहत के बाद अचानक दिसंबर माह में विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा उपभोक्ताओं को लॉकडाउन के समय के बकाया बिलों की राशि दिसंबर के बिल में जोड़ कर दिए जाने और बिलों की पूरी राशि ब्याज सहित 15 दिसंबर तक भरने का झटका दिया है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं में हड़कंप है। विभाग ने यह भी कहा है कि बकाया राशि का 6 प्रतिशत ब्याज के साथ भरना आवश्यक है। दिसंबर माह के बिल पाकर विद्युत उपभोक्ता परेशान है और बिल माफ कराने के लिए विभाग के चक्कर काट रहा है। शहर को 13 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग के द्वारा 2 करोड़ से अधिक के बिल थमाए गए हैं विभाग का कहना है कि सरकार की ओर से उसे कंपनसेशन राशि नहीं मिलने के चलते उसे यह राशि उपभोक्ताओं से ही वसूल कर अपना घाटा पूरा करना है। वहीं अब इस पूरे मामले पर सत्ताधारी दल के नेताओं सहित सरकार ने मौन साध रखा है। नेता शहर के गरीब उपभोक्ताओं का साथ नहीं देकर वह भी बिल भरने का कह रहे हैं ऐसे में शहर का गरीब उपभोक्ता बेयार मददगार परेशान होकर घूम रहा है और विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। अप्रैल मई 2020 में लॉकडाउन के चलते बिजली बिलों को नहीं भरने और यह राशि शासन द्वारा वहन करने की घोषणा कर खूब वाहवाही लूट ली थी परंतु अब वर्ष भर बाद बिजली बिलों की बकाया राशि वसूल करने के लिए विद्युत विभाग के इस आदेश में उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रखा है। इस संबंध में परेशान विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार ने उनके साथ धोखा किया है पहले बिजली बिलों की वसूली स्थगित कर उसे माफ करने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज ने यह कहकर राहत दी थी कि प्रदेश के गरीब उपभोक्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं अभी उनका मामा बैठा है, सरकार अपने खजाने से इस राशि का भुगतान करेगी लेकिन अचानक बकाया बिलों की वसूली ने सरकार और मुख्यमंत्री के दावों की पोल खोल कर रख दी है। संकट के इस समय में सरकार को चाहिए कि वह बकाया बिलों पर लगा अधिक भार माफ करें और बिलों को किस्तों में वसूल करें ताकि उपभोक्ता अपनी सहूलियत के साथ बिलों का भुगतान कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here