कनेक्टीविटी और घोर समस्याओं से घिरा मुख्य डाकघर उपभोक्ता हो रहे परेशान

0
54

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) पोस्ट डिपाटमेंट के खंडवा संभाग के अन्र्तगत आने वाला बुरहानपुर का मुख्य डाक घर लंबे समय से नेट कनेक्टीविटी के निरंतर नही होने से लंबे समय से यहां काम प्रभावित हो रहा है जिस से यहां आने वाले उपभोक्ता परेशान है, पोस्ट मास्टर के ढील पोल रवैये ने इस समस्या को और अधिक गंभीर बना दिया है, जहां नेट कनेक्टीविटी की समस्या है वहीं बिजली बंद होने पर इंवेटर के आभाव में सिस्टम बंद होने से भी कार्य प्रभावित है उस पर सितम यह कि यहां कम्प्युटर की देख रेख के लिए कोई सिस्टम मैनेजर भी नही है जिस के चलते कम्प्युटर का रख रखाव नही होने से भी सिस्टम की धीमी गति से कर्मचारी और उपभोक्ता परेशान है, बुरहानपुर का मुख्य डाक घर करोडों का कारोबार देने वाला डाक घर है यहां सेविंग आरडी और अन्य के कोई दो लाख से अधिक खाते है जिन में पचास करोड से अधिक की राशि जमा है, शासन को इस डाक घर से अच्छा राजस्व प्राप्त होता है पर इस के बावजूद प्रर्वअधिक्षक डाक खंडवा का इस ओर कोई ध्यान नही है यहां नेट सिफी कंपनी 2 जी का होना बताया जाता है जब कि 4 जी की इस डाक घर को आवश्यक्ता है ताकि कनेक्टीविटी की समस्या से बचा जा सकता है लेकिन संभाग प्रमुख इन बिंदुओं पर ध्यान नही देकर समस्या को जटिल बनाने के साथ डाक उपभोक्ता को परेशान कर रहे है, यहां 4जी स्पीड का नेट कनेक्शन अवश्यक है इस के साथ ही आरडी और सेविंग के और दो काउंटरों का खोला जाना भी अवश्यक है, वहीं डाक घर में लगे कम्प्युटरों की देख रेख के लिए सिस्टम मैनेजर के साथ इन सिस्टम पर इंवेटर की अवश्यक्ता है लेकिन यहां कोई स्थाई पोस्ट मास्टर नही होने के साथ ही संभागीय अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है जिस के चलते यहां के खातेदारों ने यहां से पयालन करने का मन बनाया है यदि शीघ्र ही डाक घर की दैनदिनी समस्याओं पर ध्यान नही दिया जाता है तो शासन को लाखों की चपत लगना तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here