टीबी अस्पताल से कमल टाकीज का मुख्य मार्ग बना पार्किंग ज़ोन

0
46

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) नगर की बिगडी यातायात व्यवस्था का ठीकरा हमेशा नगर निगम पर थोप यातायात विभाग अपना पल्ला झाड लेता है, परंतु मुख्य मार्गो पर वाहन पार्क करने वालों पर विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है, नगर निगम की अंदेखी और लापरवाही से बाजार क्षेत्र में बनने वाले काम्पलेक्स में पार्किंग की कोई व्यवस्था नही होने के बावजूद अधिकारीयों की मिली भगत से ऐसे भवन संचालको पर कोई कार्यवाही नही होती है और परिणाम में बाजार आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन मुख्य मार्गो पर पार्क किए जा रहे है, जिस का जीवित उदाहरण टीबी अस्पताल से कमल चौराह को जाने वाला कन्या शाला का मुख्य मार्ग पूरी तरहां से चार पहिया वाहनों का पार्किंग ज़ोन बनता चला जा रहा है, यहां वाहन चालक अपने वाहन पार्क कर घंटो गायब रहते है परंतु ट्रेफिक विभाग के द्वारा इन वाहनों पर कोई कार्यवाही नही की जाती है, जिस के चलते आवागवन बाधित होता है, बाजार क्षेत्र के व्यवसायक काम्पलेक्स में भवन स्वामीयों के द्वारा कोई पार्किंग की व्यवस्था नही कर अवैध रूप से निर्माण किए है ऐसे अवैध भवनों पर कार्यवाही के लिए शासन द्वारा अभियान भी आरंभ किया गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रहे है। दरअसल यहां देखा जाऐ तो भवन निर्माण करने वाले भवन स्वामीयों को नगर निगम प्रशासन का कोई डर नही है क्युं कि नगर निगम के द्वारा कभी ऐसे बडे अवैध निर्माण को आज तक नही तोडा गया है जिस के चलते यहां भवन स्वामी बेरोकटोक मनमर्जी से भवन का निर्माण कर उसका व्यवसायक उपयोग कर रहे है जिस से बाजार क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था की समस्या बढती जा रही है, इस के लिए अवश्यक है कि नगर निगम प्रशासन ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं पर कठोर कार्यवाही करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here