बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे टिकट को लेकर दावेदारों की दौड़ भी तेज हो गई है पार्टी टिकट के लिए जहां दिग्गज पापड़ बेलने में लगे हैं वहीं छूट भैया दावेदार नेता भी सोशल मीडिया पर अपनी दावेदारी को मजबूत बात कर अपनी राजनीति में लगे हैं ऐसे छोटे भैया नेताओं का कोई जन आधार नहीं है जमीन से दूर हैं फिर भी ऐसा बता रहे हैं कि जैसे टिकट उन्हें ही मिलना है इधर भाजपा में बहती गुटबाजी के चलते दो प्रबल दावेदारों पर करोड़ों के भ्रष्टाचार के मामले वीडियो में सोफिया बटोर रहे हैं कांग्रेस अपने ड्यूटी संतुलन में उलझी है अब तक ऐसा कोई नाम साफ नहीं है निर्दलीय विधायक कांग्रेस से अपना टिकट पक्का मान रहे हैं कमलनाथ के दरबार में कांग्रेस के गोटिया नेता अपनों को लेकर लाफिंग में लगे हैं कांग्रेस संगठन दावा कर रहा है कि वह समय रहते उम्मीदवारों के नाम तय कर लेगा परंतु अब तक कुछ साफ नहीं है जहां भाजपा में छोटे भैया हिंदुवती होने का दम भर पार्टी टिकट मिलने में अपने को आगे बता रहे हैं वहीं कांग्रेस में ऐसे छोटे भैया नेट कम ही है लेकिन दिग्गज अब तक पार्टी टिकट को लेकर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं ऐसे में आम कार्य करता कशमकश में है प्रशासनिक स्तर पर चुनाव को लेकर प्रशासन एक्शन बोर्ड में है आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य में जुट गया है एसपी कलेक्टर सीमावर्ती चौकिया मुआयनाकर चुके हैं लेकिन पार्टी स्तर पर अभी दावेदारों में कोई नाम भाजपा और कांग्रेस की ओर से साफ नहीं हुआ है।