बेहतर भारत की बुनियाद बेंगलुरु में युवा कांग्रेस का तीन दिवसीय सम्मेलन

0
62

बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में 26 से 28 जुलाई तक युवा कांग्रेस की ओर से बेहतर भारत की बुनियाद नामक सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. बेंगलुरु में युवा कांग्रेसी सम्मेलन कार्यक्रम में 3000 से भी अधिक युवक कांग्रेस के सदस्य देश भर से शामिल हुए ! बेहतर भारत का यह सम्मेलन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के नेतृत्व में आयोजित हुआ! बुरहानपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबैद उल्लाह ने बताया कि “केंद्र सरकार के कई मुद्दों को लेकर 26,27 और 28 जुलाई को यूथ कांग्रेस बेहतर भारत की बुनियाद कार्यक्रम में देशभर के युवाओं से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की गई इस आयोजन में मुख्य रूप से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी प्रियंका वाड्रा,कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारामय और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह, दीपेंद्र हुड्डा,शपवन खेड़ा, जीतू पटवारी शोभा ओझा आदि नेता उपस्थित हुए इस सम्मेलन में राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं की भूमिका को लेकर चर्चा की गई तथा आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी विशेष रूप से चर्चा की गई!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here