बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) शहर की बहु चर्चित जल आवर्धन योजना के कार्य को 5 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है पर यह अब तक अधूरी है इस को लेकर अफसर से लेकर नेताओं तक खूब वादे किए गए लेकिन अब भी मामला अधर में है उच्च स्तर पर एक बार फिर कार्य पूरा करने की समय सीमा तय की गई थी लेकिन फिर भी काम अधूरा टेस्टिंग के नाम पर वार्डों में घंटो जल व्यर्थ बह रहा है अब भी वार्डों में पाइप लाइन डालने और डोर टू डोर कनेक्शन का कार्य जारी है कार्य में होने वाली लापरवाही के लिए कौन जिम्मेदार है इसका किसी को पता नहीं निगम चुनाव में खूब हरे बाग दिखाकर राजनीति की गई लेकिन मामला टाई टाई फिश शुद्ध जल के नाम पर वर्षों से राजनीति जारी है पर अब भी काम अधूरा जिन लोगों के घर कनेक्शन लग चुके हैं वहां पानी नहीं लेकिन आधे अधूरे कनेक्शन से जल व्यर्थ बह रहा है इस पर किसी अधिकारी कर्मचारी का ध्यान नहीं दो माह पूर्व हुई समीक्षा बैठक में 30 सितंबर समय निर्धारित किया गया था लेकिन अब भी शहर के अनेक वार्डों में पाइप डालने का कार्य भी पूरा नहीं हुआ है अब ऐसे में यह योजना कब पूरी होगी और कब लोगों को पीने के लिए शुद्ध जल मिलेगा इसका किसी को पता नहीं बस योजना पर काम चल रहा है यही सुना जा सकता है नगर निगम प्रशासन इस योजना को पूरा करने में विफल दिखाई दे रहा है।