बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) त्योहारी मौसम के चलते बाजार में खरीदारी को लेकर भीड़ देखी जा रही है उस पर नगर निगम और ट्रैफिक विभाग का यातायात को लेकर कोई प्लान सामने नहीं आया है मुख्य मार्गों पर हाथ ठेला व्यवसाईयों के खड़े होने से यातायात बुरी तरह प्रभावित है दो पहिया और चार पहिया वाहनों के मुख्य मार्ग पर पार्किंग होने से बाजार की व्यवस्था चरमरा गई है इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए निगम हॉकर्स जोन और पैड पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है ऐसा नहीं है कि इसके लिए नगर निगम के पास भूमि उपलब्ध नहीं है टीवी अस्पताल और नर्स क्वाटर की भूमि पर बाजार क्षेत्र में हॉकर्स जोन और पैड पार्किंग की व्यवस्था कर बाजार क्षेत्र से मुख्य मार्ग को ख़ुला किया जा सकता है परंतु विडंबना यह है कि शहर की नगर सरकार शहर विकास को लेकर उदासीन है दो वर्ष में कोई बैठक ढंग से नहीं हुई तो फिर बाजार क्षेत्र सहित शहर की समस्याओं का निदान किस प्रकार होगा अवैध रूप से निर्मित शॉपिंग कांप्लेक्स के मामले में नगर निगम नोटिस देकर शांत बैठा है शॉपिंग कांप्लेक्स के बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर दुकानों का निर्माण नगर निगम की अन देखी और मिली भगत का ही परिणाम है नगर के बाजार क्षेत्र को खुला देखना है तो पहले हॉकर्स जोन और पैड पार्किंग का इंतजाम किया जाना आवश्यक है लेकिन राजनीति की आपसी चिक्काल्स दूर हो तो शहर विकास की बात होगी तब कहीं जाकर पार्किंग व्यवस्था सहित शहर की समस्याओं में सुधार आएगा