बुरहानपुर (अकील ए आज़ाद) हरीरपुरा संकुल के स्कूल परिसर में पुराने भवन को तोड उसके स्थान पर नए कमरों के निर्माण का कार्य महीनों से अधर में अटका है, नगर निगम इस निर्माण की नोडल एजेेंसी है, जिस के माध्यम से निर्माण कार्य होना है लेकिन प्रशासनिक लेट लतीफी इस काम में रोडा अटका रही है, दर असल हरीपुरा गर्ल्स हायर सेकेंडरी उर्दू स्कूल परिसर में ही प्रायमरी स्कूल के दो मंजला जर्जर भवन को तोड उस के स्थान पर नए भवन का निर्माण होना है। जिस के लिए नगर निगम के द्वारा प्रस्ताव तैयार कर इस की स्वीकृति मिल चुकी है लेकिन ठेकेदार को कार्य आदेश से पूर्व तकनीकि बिंदुओं पर अधिकारीयों की आपसी चिकल्लस ने काम को रोके रखा है, जिस के चलते यहां निर्माण शुरू नही हुआ है, शिक्षा का नया सत्र 2022-2023 आरंभ होने को है जहां नए शिक्षा सत्र से प्रार्थमिक शाला में प्रवेशी बच्चो को बैठाने की समस्या खडी होगी। इस के लिए अवश्यक है कि शिक्षा का नया सत्र शुरू होने से पहले यहां भवन निर्माण हो। इस को लेकर स्कूल प्रबंधन सहित शाला विकास समिति ने निर्माण को लेकर चिंता जताते हुए नगर निगम प्रशासन के मुखिया निगम आयुक्त का ध्यान आकर्षित कराते हुए मांग की गई है कि जिम्मेदार निर्माण एजेंसी इस कार्य को शीघ्र आरंभ कर निर्माण पूरा करे ताकि नए शिक्षा सत्र में प्रार्थमिक शालाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थीयों को दिक्कतों का सामना नही करना पडे।